कैंसर शरीर में फैलने से पहले रक्त की कोशिका (सेल) में जगह बनाता है। ज़रा सुनकर चैक करिए कि आपको समाज, परिवार या अस्तित्व में बीमारी का प्रवाह व प्रवेश तो नहीं ?
राम-कथा पारिवारिक-मूल्यों की एक अद्भुत पाठशाला है। ऐसे समय में जब पूरा विश्व भारत की सांस्कृतिक विशिष्टता का आधार “परिवार” नामक संस्था पर हमला करने के लिए पूरी शक्ति के साथ विविध चेष्टाओं में उलझा पड़ा है उस मुश्किल समय में राम-कथा का श्रवण और मनन बेहद और भी प्रासंगिक हो उठता है। अपने समय की वर्तमान विसंगतियों से लड़ती भारतीयता की जड़ों के संरक्षण व संवर्द्धन की प्रार्थना के साथ प्रस्तुत है अपने-अपने राम का यह सरस प्रसंग। 🙏🏻
#kumarvishwas #ramkatha #latest