पुरुषोत्तम के अर्थ को व्याख्यायित करती मेरे राघवेंद्र की कहानी का हर पात्र अद्भुत है ! अगर सामने प्रभु श्रीराम जैसा विराट किरदार न हो तो उनकी कथा के खलनायक का क़द आज भी दुनिया के कई सर्वमान्य नायकों से बड़ा है ! मैं अक्सर कहता हूँ यदि दो बड़े लोग एक तरफ़ खड़े हों तो संघर्ष टलता है पर यदि दो बड़े लोग एक दूसरे के विपरीत खड़े हों तो दुनिया एक ऐसे अभूतपूर्व ख़ूबसूरत टकराव की साक्षी बनती है जिसे रामकथा के रूप में सदियों बाद आज भी याद किया जाता है। प्रस्तुत है राम और रावण की इस अनोखी शत्रुता की पूरी कहानी…
#kumarvishwas #ram #ravan
Follow us on :-
YouTube :- / kumarvishwas
Facebook :- / kumarvishwas
Twitter :- / drkumarvishwas
Instagram :- / kumarvishwas