#rajasthan #chunav #amitshah #bhartiyajantaparty #congress #ashokgehlot #vidhansabha
राजस्थान में चुनावी समर का बिगुल बज चुका है। कल जहां प्रदेश में अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरुआत की तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की गारंटी यात्रा की शुरुआत की। पहले बात करते हैं गृह मंत्री अमित शाह की। अमित शाह आए, बोले और चले गए। शाह नावां, मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र में आए थे। जहां भारतीय जनता पार्टी के पास फिलहाल 1 सीट मकराना की है।