#ravanthreddy #telaganacm #congress #livehindustan
Revanth Reddy First Day: Telangana सीएम ने पूरे किए कई वादे | Bulldozer Telangana CM Residence
तेलंगाना को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को हैदराबाद में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही रेवंत रेड्डी ने ताबड़तोड़ कई फैसले लिए. चुनाव से पहले किए कई वादे को रेड्डी ने फौरन निभाया. रेड्डी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि जनता के लिए सीएम आवास के सभी दरवाजे खुले रहेंगे. कार्यभार संभालने के कुछ मिनटों बाद ही रेवंत के आधिकारिक आवास के सामने लगे लोहे के बैरिकेड्स और बाड़े हटा दिए गए. ये बैरिकेड्स मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगे हुए थे. आधिकारिक आवास के बाहर कई बुलडोजर, ट्रैक्टर और मजदूरों को लोहे के बैरिकेड्स को उखाड़ते देखा गया.