song Credits
song: Chand Sifarish
singers: Shaan, Kailash
music: Jatin-Lalit
Lyrics: Prasoon Joshi
movie Credits
starring: Aamir Khan Kajol
Director: Kunal Kohli
Product : Aditya Chopra
music: Jatin-Lalit
Lyrics: Prasoon Joshi
Release Date.26 may 2006
full song in Hindi
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
चांद सिफारिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्म ओ हया के पर्दे गिरा के
करनी है हमको खता
जिद है अब तो है खुद को मिटाना
होना है तुझमें फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्म ओ हया पर्दे गिरा के
करनी है हमको खता
तेरी अदा भी है झोके वाली छू के
गुजर जाने दे
तेरी लचक है के जैसी डाली दिल में उतर जाने दे
आजा बाहों में करके बहाना
होना है तुझ में फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता
शर्म ओ हया के पर्दे गिरा के करनी है हमको खता
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
है जो इरादे बता दूं तुमको शर्मा ही जाओगी तुम
धड़कने जो सुना दूं तुमको घबरा ही जाओगी तो
हमको आता नहीं है छुपाना
होना है तुझ में फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्म ओ हया के पर्दे गिरा के
करनी है हमको खता
जिद है अब तो खुद को मिटाना होना है तुझ में फना