Asaduddin Owaisi Exclusive Interview : ओवैसी का सबसे विस्फोटक इंटरव्यू | Sandeep Chaudhary | ABP New

ABP NEWS

40 million Subscribers

895,339 views since Nov 26, 2023

Asaduddin Owaisi Exclusive: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में नूंह हिंसा, यूसीसी, विपक्षी गठबंधन इंडिया, लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की है. उन्होंने हरियाणा की खट्टर सरकार पर भी जोरदार हमला बोला.

गुस्सा आने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि गुस्सा नहीं आता, आज मुस्लिमों के हालात देखकर तकलीफ होती है. राजनीतिक रूप से मुस्लिमों का शोषण हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस में सेटिंग है. ओवैसी ने कहा कि चुनाव के समय मुस्लिमों की बात करते हैं और चुनाव के बाद मुस्लिमों को भुला दिया जाता है. मुस्लिमों के हालात नहीं बदले हैं, ये देखकर तकलीफ होती है.

© Furr.pk

TermsPrivacy

[email protected]