#rahulgandhi #telanagana #livehindustan
Rahul Gandhi Rally in Telangana: Rahul Gandhi की रैली में उमड़ी रिकॉर्ड भीड़, गद-गद हुई Congress
राहुल गांधी ने आज तेलंगाना के खम्मम में कांग्रेस का चुनावी बिगुल फूंक दिया, खम्मम में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया, तेलंगाना में राहुल गांधी की जनसभा में भारी भीड़ जमी थी, राहुल गांधी बेहद खास अंदाज में सभा स्थल पर पहुंचे, खचाखचा भरे सभा स्थल में राहुल गांधी गाड़ी के ऊपर से लोगों का अभिवादन स्वीकारते नजर आए... सभा में इतनी भीड़ देखी गई जिसका अंदाजा शायद कांग्रेस को भी नहीं था, कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ देख कर गद-गद नजर आई